अंतरविद्यालय भाषण प्रतियोगिता में चमका बी.वी.एम…….
विभिन्न शैक्षिक संस्थानों से आए अलग-अलग विषयों पर आधारित ‘अंतरविद्यालय भाषण प्रतियोगिता 2018’ का आयोजन एवरेस्ट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में करवाया गया | शहर के 20 विद्यालय प्रतिभागी रहे । जिसमें बी.वी.एम. सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेक्टर-39, चंडीगढ़ रोड, लुधियाना में +1 साइंस स्ट्रीम की ‘दिव्या भोला’ ने प्रथम स्थान व +1 कॉमर्स स्ट्रीम की ‘सेजल’ ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सफलता प्राप्त की | साथ ही साथ ‘श्री दीना नाथ शर्मा’ ‘रनिंग ट्रॉफी’ का गौरव भी भारतीय विद्या मंदिर के नाम अंकित हुआ |
प्रधानाचार्या श्रीमती उपासना जी मोदगिल ने बच्चों को बधाई देते हुए और भी ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया |